पूरे यूरोप को जिस ठंड ने बेहाल कर रखा है. उससे भी ज़्यादा ठंड के बावजूद नॉर्वे में लोग मौज मना रहे है. यहां बाकी सबकुछ बर्फ़ में जम चुका है. नहीं जमी है तो बस ज़िंदगी. सर्दी कहती है कि दुबके रहो घर में लेकिन लोग हैं कि मानते ही नहीं.