पाकिस्तान के एबटाबाद में वजीरिस्तान हवेली में दो दर्जन यमदूत उतर चुके थे. अमेरिकी नेवी सील के कमांडो काले कपड़े में अमावस की अंधेरी रात में ऑपरेशन के लिए ओसामा बिन लादेन के ठिकाने पर पहुंच चुके थे. नाइट विजन गोगल्स से लेकर बेहद अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो धुआंधार गोलियों की बरसात कर रहे थे लेकिन हकीकत ये थी कि आतंक के आका ओसामा बिन लादेन के कपड़े से भी अमेरिका डरा हुआ था.