scorecardresearch
 
Advertisement

अलकायदा प्रमुख लादेन को कपड़ों ने मारा

अलकायदा प्रमुख लादेन को कपड़ों ने मारा

पाकिस्तान के एबटाबाद में वजीरिस्तान हवेली में दो दर्जन यमदूत उतर चुके थे. अमेरिकी नेवी सील के कमांडो काले कपड़े में अमावस की अंधेरी रात में ऑपरेशन के लिए ओसामा बिन लादेन के ठिकाने पर पहुंच चुके थे. नाइट विजन गोगल्स से लेकर बेहद अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो धुआंधार गोलियों की बरसात कर रहे थे लेकिन हकीकत ये थी कि आतंक के आका ओसामा बिन लादेन के कपड़े से भी अमेरिका डरा हुआ था.

Advertisement
Advertisement