अगले राष्ट्रपति के तौर पर अमेरिकी जनता ने बराक ओबामा में ही विश्वास जताया है. ओबामा ने कांटेदार टक्कर में मिट रोमनी को शिकस्त दी. ओबामा को 275 इलेक्ट्रॉल वोट्स मिले, जबकि मिट रोमनी 203 इलेक्ट्रॉल वोट्स ही हासिल कर पाए.