अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव की गहमागहमी तेज हो गई है. अमेरिका के डेनवर में राष्ट्रपति बराका ओबामा और रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हो रही है. ओबामा ने इस बहस में अपनी सरकार की खूबियां गिनाते हुए कहा कि उन्होंने देश का घाटा कम करवाया और देश में रोजगार के नए मौके पैदा करवाए, लेकिन रोमनी को ओबामा के दावे मंजूर नहीं.