अमेरिका के राष्ट्रपति पद की रेस में आखिर बराक ओबामा ही जीते. उन्होंने कुल 303 इलेक्टोरल वोट्स हासिल किए, जबकि रिपब्लिकन मिट रोमनी के हिस्से में 206 वोट्स ही आए. समझा जा रहा है कि बराक ओबामा अमेरिका के सभी तबकों को साथ लेकर चले, जिसका नतीजा आज उनकी सफलता के रूप में सामने है. एक समय उनकी लोकप्रियता का ग्राफ बेशक नीचे की ओर जा रहा था, परंतु ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद वे फिर से अमेरिकियों की दिल में जगह बनाने में कामयाब रहे.