बराक ओबामा दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं. खुद बराक ओबामा ने ट्वीट किया है कि यह आप सब के सहयोग से संभव हुआ है, धन्यवाद. हम सब इसमें शामिल हैं. इससे पहले ओबामा ने कांटेदार टक्कर में मिट रोमनी को शिकस्त दी. ओबामा को 303 इलेक्टोरल वोट्स मिले, जबकि मिट रोमनी 206 वोट्स हासिल कर पाए.