राष्ट्रपति बराक ओबामा की कार जब आय़रलैंड में अमेरिकी दूतावास से बाहर आ रही थी वो रैंप में फंस गई. ओबामा की ब्लैक लिमोजिन कार को रैंप में फंसा देखकर सुरक्षाकर्मी फौरन हरकत में आ गए. लेकिन, लोगों ने जब रैंप में ओबामा की कार को अटके देखा तो ठहाके लगाने से नहीं रोक पाए.