लादेन की मौत राष्ट्रपति ओबामा ने अपनी आंखों से देखी है या नहीं, इस पर भले ही अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. लेकिन मरे हुए ओसामा की तस्वीर, ओबामा ने खुद देखी है. पर उसे वो दुनिया के सामने लाना नहीं चाहते हैं. एक अमेरिकी चैनल से बातचीत में ओबामा ने ये राज खोले हैं.