दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी क्या भारत के समंदर में दफ़न है. ये सवाल उठा है एक अमेरिकी ट्रेज़र हंटर के दावे से. मेल टुडे ने इस ख़बर का ख़ुलासा किया है. ख़बर के मुताबिक एबटाबाद में ओसामा को मार गिराने के बाद उसके शव को भारत की समुद्री सीमा में लाकर दफ़नाया गया था.