ओसामा बिन लादेन की मौत की चश्मदीद गवाह थी उसकी 12 साल की बेटी. य़े दावा किया है एक वरिष्ठ पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी ने. इस अधिकारी की माने तो पाकिस्तान सरकार के कब्जे में हैं ओसामा बिन लादेन के परिवार के दस सदस्य.