जो ओसामा 10 साल तक अमेरिका को छकाता रहा, उसे एक छोटे से कमांडो दस्ते ने सिर्फ़ 40 मिनट में मार गिराया. ये अपने साथ तमाम कागज़ात, कंप्यूटर की हार्डडिस्क वगैरह भी ले गए, ताकि अलक़ायदा की ख़ुफ़िया तैयारियों और इरादों का पता चल सके. यह ऑपरेशन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आदेश पर हुआ, जिन्होंने पल-पल घटना की जानकारी ली.