क्या हसीन बीवी का क़ातिल फ़रेब ओसामा बिन लादेन की मौत की वजह बना? ख़बरों के मुताबिक ताज़ा सुराग़ इस ओर इशारा कर रहे हैं कि लादेन की सबसे छोटी बीवी अमाल ने ही अमेरिका के लिए जासूसी की. पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक भी कह रहे हैं कि बिना भितरघात के ऑपरेशन ओसामा मुमकिन नहीं था.