मिस्र में एक फुटबॉल मैच के बाद भड़के दंगे में कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई और 1000 से ज़्यादा लोग घायल हो गए. ये वारदात मिस्र के बंदरगाह शहर पोर्ट सैद में हुई. सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक दंगे की शुरुआत उस वक़्त हुई जब मेजबान टीम अल-मसरी ने देश की नंबर वन टीम अल-अहली को मात दे दी.