क्या मुशर्रफ को पता था कि लादेन कहां छिपा है. आईएसआई के पूर्व मुखिया जनरल जियाबुद्दीन बट्ट ने जो दावा किया है उससे इस बात के संकेत मिलते हैं. सिडनी मोर्निंग हेराल्ड ने जनरल बट्ट के हवाले से खबर छापी है कि मुशर्रफ के करीबी एजाज शाह नाम के पाकिस्तानी अधिकारी ने वर्षों तक लादेन को पनाह दी थी.