पाकिस्तान की जम्हूरियत का भविष्य क्या होगा? पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी की गद्दी बचेगी या राष्ट्रपति जरदारी का भ्रष्टाचार लेगा प्रधानमंत्री गिलानी की कुर्बानी? इन तमाम सवालों का जवाब गुरुवार को मिल जाएगा. कोर्ट में पेश होंगे खुद पीएम गिलानी और अदालत सुनाएगा राष्ट्रपति जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के केस खोलने पर फैसला.