भारत के लिए बेहद सावधान और सतर्क रहने का वक्त है. वजह है पाकिस्तान के हालात. सरकार,सेना और न्यायपालिका के बीच फैले विरोध ने स्थितियों को बेहद मुश्किल बना दिया है. बेहद तेजी से घटनाक्रम मोड़ ले रहा है. हर वक्त सत्ता पर सेना के हमले की आशंका सता रही है.