वो दुनिया के सबसे ख़तरनाक संगठन अल क़ायदा का चीफ़ था, उसने अपनी पूरी ज़िंदगी बेगुनाहों का ख़ून बहाने में लगा दी लेकिन पाकिस्तान में कुछ लोग उसे शहीद का दर्ज़ा दे रहे हैं. लादेन का ख़ात्मा होने से बाक़ी दुनिया भले ही राहत महसूस कर रही है लेकिन चंद लोग उसकी मौत को हज़म नहीं कर पा रहे हैं.