पाकिस्तान में एक टीवी लाइव शो चर्चा में है. 17 जनवरी को एक निजी चैनल में प्रसारित हुए इस शो में, शो की एंकर ने पार्को पर छापेमारी की और वहां बैठे प्रेमी जोड़ों को नैतिकता का पाठ पढाया. मॉरेल पुलिसिंग का ये मामला अब अदालत तक जा पहुंचा है. और टीवी एंकर को हटा दिया गया है. आईए देखते हैं ये रिपोर्ट.