लादेन मारा जा चुका है लेकिन दो तिहाई पाकिस्तानियों के दिमाग में वो जिंदा है. ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ है एक ब्रिटिश फर्म के सर्वे में. इस सर्वे में तो ज्यादातर लोगों ने लादेन 9/11 का सूत्रधार मानने से भी इनकार कर दिया.