फिलीपींस की राजधानी मनीला में आग ने भयानक तबाही मचाई. आग मनीला के करीब टोंडो में लगी. आग की चपेट में आकर पांच सौ घर खाक हो गए. आग इतनी भयानक थी कि उसपर काबू पाने के लिए कोस्ट गार्ड की मदद ली गई. आग की वजह से करीब 10 हजार लोग बेघर हो गए है.