अरब में लग गई है आग, मिस्र बुरी तरह जल रहा है. अवाम सड़कों पर है. तीस साल के होस्नी मुबारक के भ्रष्ट शासन के खिलाफ अवाम और विरोधी पार्टियों ने झंडा बुलंद कर लिया है. मुबारक का कोई पैंतरा काम नहीं आ रहा है. बगावत कुचलने के लिए सेना सड़कों पर है, लेकिन ना तो टैंक और ना ही गोली, अवाम की जिद के आगे सब बेकार साबित हो रहा है.