आखिर अमेरिका की कोशिश दस साल बाद कामयाब हुई. उसने ओसामा को जिंदा पकड़ा और गोली मार दी, लेकिन जिस जगह से ओसामा पकड़ा गया, उसका नाम सुनकर दुनिया हैरान है. पाकिस्तान पर उंगली उठ रही है कि उसने ही ओसामा को छुपा रखा था. इससे पाकिस्तान की नीयत पर शक और गहरा गया है.