क्या लश्कर के आतंकी हेडली और तहव्वुर राणा को भारत का मल्टीपल एंट्री वीजा देने में राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया गया? ये सवाल अब बड़ा हो चुका है क्योंकि कटघरे में आ गया है शिकागो का वाणिज्य दूतावास. खबर है कि राणा-हेडली के वीसा से जुड़े दस्तावेज गायब हैं.