आधी दुनिया में सफेद आतंक है. उत्तरी गोलार्ध में एक छोर से लेकर दूसरी छोर तक कुदरत के निशाने पर है इंसानी जिंदगी. आसमान से गिरती सफेद आफत ने अब तक दो सौ से ज्यादा जिंदगियां निगल ली हैं.