ब्रिटेन में फोन हैकिंग मामले को उजागर करने वाले सीन होएर की संदिग्ध मौत से ये मामला और उलझ गया है. न्यूज ऑफ दी वर्ल्ड के पूर्व पत्रकार सीन होएर का शव लंदन के करीब वार्टफोर्ड में उनके घर में मिला. पड़ोसी ने पुलिस को होएर की मौत के बारे में खबर दी थी.