ट्यूनिशिया,मिस्त्र के बाद जन-आंदोलन का आग भड़की है ईरान में. मध्य तेहरान में विपक्ष के नेता की अगुवाई में हजारों लोग एकजुट हो गए और प्रदर्शन किया. पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ने की कोशिश की, तो प्रदर्शकारी भड़क गए.