मालदीव में मनमोहन और गिलानी ने हाथ तो मिलाए, लेकिन बातचीत का कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. रहमान मलिक के बयान से सामने आया पाक का दोमुहां चेहरा मनमोहन ने 26/11 के गुनहगारों पर कार्रवाई को बताया सबसे ज़रूरी. अब तक की कोशिशों पर जताया संतोष. गिलानी को मनमोहन ने बताया मैन ऑफ़ द पीस.