कुदरत ने अमेरिका को अपने गुस्से का शिकार बनाया है. कई दिनों के तबाही के अलर्ट के बाद आखिरकार तूफान सैंडी ने पूर्वी अमेरिका के शहरों में दस्तक दे दी. सैंडी ने हवाई उड़ानों को ठप कर दिया है. करीब दस हजार उड़ानें रद्द कर दी गई हैं सैंडी नाम का जो तूफान अमेरिका में दाखिल हुआ है, वो क्यूबा, बहामास, जमैका और हैती में हाहाकार मचा चुका है.