ग्लोबल वॉर्मिंग के बढ़ते खतरे के बीच ये सवाल बार बार पूछा जाता है कि क्या होगा अगर समंदर में समा जाएंगे शहर. वैज्ञानिकों का दल इस सवाल का जवाब तलाशने मे जुट गया है और समाधान का शुरुआती चेहरा भी सबसे के सामने आ चुका है. वो चेहरा है हाइड्रोपोलिस का, यानी समंदर पर तैरते एक जीते जागते शहर का.