अमेरिका के सिएटल में ताजा बर्फबारी ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है. सड़कों पर चार से छह इंच मोटी बर्फ की चादर बिछी है. और रनवे भी बर्फ से पटे पड़े हैं. कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है. जबकि मौसम विभाग ने भी फिलहाल राहत की कोई संभावना नहीं जताई है.