पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्ऱफ पर लंदन में जूता फेंका गया है. ये वाकया मुशर्रफ की पार्टी ऑल मुस्लिम लीग की मीटिंग के दौरान हुआ. मीटिंग में शिरकत करने आए एक शख्स ने भाषण के दौरान मुशर्रफ को तानाशाह करार देते हुए उनपर जूता चला दिया. मुशर्ऱफ ने इसे विरोधियों की साजिश करार दिया है.