लगातार दसवें दिन भी मिस्र में मुबारक के खिलाफ महासंघर्ष जारी है. काहिरा में कोहराम मचा हुआ है, लेकिन अब हुस्नी मुबारक के समर्थक और विरोधी आपस में उलझ पड़े हैं. दोनों गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में तीन लोगों की मौत हो चुकी है और छह सौ लोग घायल हो गए हैं.