लंदन में भारतीय मूल की एक महिला योग गुरु ने योगा थेरेपी का नया नुस्खा शुरू किया है. हरभजन कौर नाम की ये योगगुरु सांप से योग करा रही हैं और इसे स्नेक योगा थेरेपी का नाम दिया गया है. हरभजन कौर स्नेक योगा थेरेपी के ज़रिए लोगों का तनाव भगाने की कोशिश करती हैं.