रूस के मॉस्को में बना है बर्फ का अनोखा शहर मोरोज सिटी. सोकोलिंकी पार्क की ओर से बनाए गए इस अस्थायी शहर में चर्च, जेल और सिनेमा सब कुछ है. और ये सब कुछ बना है बर्फ से. बर्फ की इस दुनिया को सौ से ज्यादा लोगों ने मिलकर बनाया है. इस अनूठे उत्सव के एक आयोजक ने बताया कि इसमें एक हैरान करने वाला लाइटहाउस भी है.