कुदरत का चौतरफा कहर इंसानी बस्तियों पर टूटा है. यूरोप इस वक्त भारी बर्फबारी की चपेट में है, तो इक्वाडोर में ज्वालामुखी आग उगल रहा है, ऑस्ट्रेलिया में जंगल की आग झुलसा रही है, तो अमेरिका में बवंडर और वेनेज़ुएला में बाढ़ और बारिश ने तबाही मचाई है. कुदरत की मार के आगे इंसान बेबस नजर आ रहा है.