यूरोप और अमेरिका पर भारी बर्फबारी से आई है भारी आफत. बर्फ की सफेद चादर शहरों पर ऐसे बिछ गई हैं कि शहरों को पहचानना मुश्किल हो गया है. जमीन से लेकर आसमान, यहां तक सुरंग में भी बर्फबारी से कोहराम मचा है. गाड़ियों, हवाई जहाजों और यूरो ट्रेनों के पहिये रुक गए हैं. तापमान शून्य से काफी नीचे पहुंच गया है. लगातार मौत की खबरें आ रही हैं बर्फबारी से मुश्किल में यूरोप.