फ्रांस में निकोलस सारकोजी राष्ट्रपति चुनाव हार गए हैं. फ्रांस्वा ओलैंड फ्रांस के नए राष्ट्रपति होंगे. 17 साल बाद फ्रांस में किसी सोशलिस्ट को कमान मिली है. ओलांड ने निकोलस सारकोजी को तीन फीसदी वोटों से हरा दिया है.