दक्षिण कोरिया की संसद में उस वक्त कोहराम मच गया जब एक सांसद ने संसद के अंदर आंसू गैस के पाउडर फेंके. प्रोग्रेसिव लेबर डेमोक्रेटिक पार्टी के किम सुंग डॉन्ग नाम के सांसद ने अमेरिका से फ्री ट्रेड डील पर बहस के दौरान ये हमला किया.