दक्षिण कोरिया के सिनान काउंटी में समंदर की लहरों में एक जहाज फंस गया. इस जहाज पर 15 लोग सवार थे. तेज हवा की वजह से समंदर की लहरें जहाज का एक हिस्सा डूब चुका था, फिर भी जहाज में सवार लोगों को बचाया गया.