नए साल के जश्न का खुमार और बर्फिस्तान से निकलकर अपनी मंज़िल तक पहुंचने का जोश. रूस के साइबेरिया में 124 लोग हवाई जहाज़ में बैठकर सुखद यात्रा के सुहाने ख्वाब में डूबे थे. उड़ान भरने के लिए इंज़न दहाड़ा, लेकिन जहाज़ के पहिए रनवे पर नहीं सरके. इस जहाज़ के पहिए में मौत ने ब्रेक लगा दी और सिर्फ 100 सेकंड में विमान बन गया उड़नताबूत.