न जाने कितने दिनों से एक आसमानी आफत धरती की ओर बढ़ रही थी. लेकिन अब उल्टी गिनती शुरु हो गई है. आज शाम वो आसमानी आफत दस्तक देने वाली है. एस्टेरॉयड '2011 एमडी' धरती के करीब पहुंचने वाला है, क्या धरती से टकराएगा 13 मीटर बड़ा एस्टेरॉयड और अगर ऐसा हुआ तो कितनी तबाही मचेगी?