अंग्रेजी में ए फॉर एप्पल जाने कितनी बार आपने पढ़ा सुना होगा, लेकिन दुनिया की याददाश्त में जो एप्पल दर्ज हो चुका है, वो है आधा खाया हुआ सेव. चाहे आई पैड हो, या फिर आई मैक हो या फिर आई फोन. ये सब करने का श्रेय दिया जाता है एप्पल कंपनी के सीईओ और संस्थापक स्टीव जॉब्स को. दुख की बात है कि अब वो इस दुनिया में नहीं रहे...