सुनीता विलियम्स सितारों के बीच पहुंच चुकीं है. रविवार की सुबह कजाकिस्तान से सुनीता ने सबसे ऊंची उड़ान भरी. चंद मिनटों में वह धरती से सैकड़ों मील दूर थीं. इस वक्त उनका यान अतंरिक्ष में चक्कर काट रहा है. मंगलवार तक उनका यान उस स्पेस स्टेशन तक पहुंच जाएगा जहां अगले चार महीने तक सुनीता तरह तरह के प्रयोग करेंगी.