ज्वालामुखी का फटना-फूटना कोई नई बात नहीं है. कुछ महीनों पहले ही आयरलैंड ने ज्वालामुखी की भयानक तबाही को झेला था, जिसकी गर्मी में कुछ दिनों के लिए पूरा यूरोप झुलसता रहा. लेकिन अब ज्वालामुखी का सबसे बड़ा खतरा अमेरिका पर है. ऐसी आशंका है कि अमेरिका में करीब साढे छह लाख साल बाद सबसे भीषण ज्वालामुखी फूट सकता है.