ओसामा बिन लादेन को पकड़ना आसान नहीं था. जिसके पीछे अमेरिका 10 साल से लगा था, जब उसके सुराग मिले तो एक ऐसे प्लान की जरूरत हुई कि किसी भी कीमत पर लादेन हाथों से ना निकले. ये प्लान तो एक ही शख्स बना सकता था, जो तिगुनी रफ्तार से सोचता है. नाम है विलियम एच मैकरैवन.