चीन के शंघाई शहर में आए एक आयरन मैन ने खूब अफरा तफरी मचाई. अपने सामने एक भारी भरकम आयरन मैन को देखर कई लोगों की सांसे अटक गई. लोग डर कर भागने लगे और डर कर चीखने लगे. लोहे के दैत्य की तरह दिखने वाले इस आयरन मैन का तिलिस्म किसी के समझ में नहीं आ रहा था.