क्या आपने किसी बाघ को पानी में मस्ती करते देखा है. अमेरिका के सैन फ्रांस्सिको के नजदीक डिस्कवरी किंगडम जू में कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है, जहां बाघ न सिर्फ पानी में तैरता है, बल्कि खूब मस्ती भी करता है. चिड़ियाघर के बाघ पानी में तैरने का आनंद ले सकें, इसके लिए जू के कर्मचारी उनके आगे पानी में मांस का टुकड़ा भी फेंकते हैं.