दक्षिण पश्चिम चीन के शिशुआन में देखते ही देखते बह गया एक पुल. शिशुआन के सोगपान काउंटी में फायर ब्रिगेड विभाग को सूचना मिली कि एक पुल बाढ़ में धंस गया है.. और कुछ लोग फंसे हुए हैं. फायर विभाग के लोग पहुंचे और कई लोगों रस्सी के सहारे बचाया लेकिन इसी बीच बाढ़ का जबरदस्त झोका आया और देखते ही देखते पुल बह गया. शुक्र की बात रही है इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.