कोलंबिया में बुल फाइट देखने गए लोगों के लिए मुश्किल बन गए सांड. फाइट के दौरान सांड भड़क गए और उन्होने लोगों को मारना और उठा-उठाकर फेंकना शुरु कर दिया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 37 लोग घायल हुए है. इटलांटिको राज्य के सबनालार्गा में हुई इस ये बुल फाइट जश्न की बजाय मातम में तब्दील हो गई.