अमेरिका के डेनवर के पास जंगलों में लगी भीषण आग ने तबाही मचा दी है. आग की वजह से पास की बस्ती में रह रहे लोगों को घरबार छोड़कर भागना पड़ा है. ये आग फ्रैंकटाउन के पास जंगलों में लगी है. तेज़ हवाओं के चलते जंगल का काफी बड़ा इलाका आग की चपेट मे आ चुका है.